चेन्नई सुपर किंग्स का बेस्ट प्लेइंग एलेवेन : आईपीएल २०२०
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल के २०२० संस्करण के लिए अपने कोर प्लेयर्स को ही रखा हैं! चेन्नई ने आईपीएल ऑक्शन में चार खिलाडियों के लिए बोली लगाई जिसमे सैम कुर्रान, पियूष चावला,जोश हज़लवुड और साई किशोर शामिल हैं !
आईपीएल २०२० के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम:
नारायण जगदीशन , ऋतुराज गायकवाड़ , के.एम. आसिफ , रविंद्र जडेजा , मुरली विजय , महेंद्र सिंह धोनी , जोश हज़लवुड , केदार जाधव , हरभजन सिंह , कर्ण शर्मा , पियूष चावला , अम्बाती रायडू , सुरेश रैना , इमरान ताहिर , दीपक चहर , फाफ डुप्लेसिस , शार्दुल ठाकुर , मिचेल सैंटनर , ड्वेन ब्रावो , लुंगी ंगिडी , सैम कुर्रान , मोनू कुमार , शेन वाटसन और साई किशोर !
इन सभी खिलाडियों को ध्यान में रखते हुए, ये रही चेन्नई की बेस्ट प्लेइंग एलेवेन:
1. शेन वाटसन
2. फाफ डुप्लेसिस
3. सुरेश रैना
4. अम्बाती रायडू
5. महेंद्र सिंह धोनी (C & Wk )
6. केदार जाधव
7. रविंद्र जडेजा
8. ड्वेन ब्रावो
9 . दीपक चाहर
10. शार्दुल ठाकुर
11. इमरान ताहिर
पढ़ने के लिए धन्यवाद !












Comments
Post a Comment