Skip to main content

क्या धोनी ने सन्यास ले लिया हैं?

क्या धोनी ने सन्यास ले लिया हैं?


आज दोपहर BCCI द्वारा जारी २०२० की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भारतीय खिलाडी धोनी का नाम ना होने की वजह से Cricket जगत में हड़कंप मच गया ! सभी अटकले लगा रहे कि क्या वाकई में धोनी का Cricket करियर ख़त्म हो गया हैं !

जैसा कि आपको पता होगा की धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच २०१९ वर्ल्ड कप के सेमीफाईनल में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेला था ! उसके बाद से सभी अटकले लगा रहे क्या धोनी फिर से नीली जर्सी में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे या नहीं ! पिछली बार जब धोनी से उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा था कि ,"जनवरी तक मत पूछो !"

पर जब आज २०२० की वार्षिक प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की गयी , इससे साफ़ हो गया की  धोनी अब सिलेक्शन कमिटी के प्लान्स में नहीं हैं !

२०२० की वार्षिक प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट कुछ इस तरह हैं !

Grade A +

विराट कोहली , रोहित शर्मा , जसप्रीत बुमराह 

Grade A 

रविचंद्रन आश्विन , रविंद्र जडेजा , भुवनेश्वर  कुमार , चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्य रहाणे , के. एल. राहुल , शिखर धवन , मोहम्मद शमी , इशांत शर्मा , कुलदीप  यादव , और ऋषभ  पंत 

Grade B

रिद्धिमान साहा , उमेश यादव , युजवेंद्र चहल , हार्दिक पंड्या  और मयंक अग्रवाल 

Grade C 

केदार जाधव , नवदीप  सैनी , दीपक चाहर , मनीश पांडेय , हनुमा  विहारी , शार्दुल ठाकुर , श्रेयस इयर और वाशिंगटन सुन्दर 




Comments