Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

चेन्नई सुपर किंग्स का बेस्ट प्लेइंग एलेवेन : आईपीएल २०२०

चेन्नई सुपर किंग्स का बेस्ट प्लेइंग एलेवेन : आईपीएल २०२०  पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल के २०२० संस्करण के लिए अपने कोर प्लेयर्स को ही रखा हैं! चेन्नई ने आईपीएल ऑक्शन में चार खिलाडियों के लिए बोली लगाई जिसमे सैम कुर्रान, पियूष चावला,जोश हज़लवुड  और साई किशोर शामिल हैं ! आईपीएल २०२० के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: नारायण जगदीशन , ऋतुराज गायकवाड़ , के.एम. आसिफ , रविंद्र जडेजा , मुरली विजय ,  महेंद्र सिंह धोनी , जोश हज़लवुड , केदार जाधव , हरभजन सिंह , कर्ण शर्मा , पियूष चावला , अम्बाती रायडू , सुरेश रैना , इमरान ताहिर , दीपक चहर , फाफ डुप्लेसिस , शार्दुल ठाकुर , मिचेल सैंटनर , ड्वेन ब्रावो , लुंगी ंगिडी , सैम कुर्रान , मोनू कुमार , शेन वाटसन और साई किशोर ! इन सभी खिलाडियों को ध्यान में रखते हुए, ये रही चेन्नई की बेस्ट प्लेइंग एलेवेन: 1. शेन वाटसन 2. फाफ डुप्लेसिस  3. सुरेश रैना  4. अम्बाती रायडू  5...

क्या धोनी ने सन्यास ले लिया हैं?

क्या धोनी ने सन्यास ले लिया हैं? आज दोपहर BCCI द्वारा जारी २०२० की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भारतीय खिलाडी धोनी का नाम ना होने की वजह से Cricket जगत में हड़कंप मच गया ! सभी अटकले लगा रहे कि क्या वाकई में धोनी का Cricket करियर ख़त्म हो गया हैं ! जैसा कि आपको पता होगा की धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच २०१९ वर्ल्ड कप के सेमीफाईनल में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेला था ! उसके बाद से सभी अटकले लगा रहे क्या धोनी फिर से नीली जर्सी में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे या नहीं ! पिछली बार जब धोनी से उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा था कि ,"जनवरी तक मत पूछो !" पर जब आज २०२० की वार्षिक प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की गयी , इससे साफ़ हो गया की  धोनी अब सिलेक्शन कमिटी के प्लान्स में नहीं हैं ! २०२० की वार्षिक प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट कुछ इस तरह हैं ! Grade A + विराट कोहली , रोहित शर्मा , जसप्रीत बुमराह  Grade A  रविचंद्रन आश्विन , रविंद्र जडेजा , भुवनेश्वर  कुमार , चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्य रहाणे , के. ...